रामगढ़: शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा हुई। जिले भर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पुजारियों द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई गई। देर शाम महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान जगह-जगह बजते भक्तिगीतों और वैदिक मंत्रोच्चार से शहर भक्तिभाव से सराबोर रहा। वहीं जिले के विभिन्न पूजा पंडाल और घुटूवा में मेला देखने दूर-दराज से लोग पहुंचते रहे। भीड़ के मद्देनजर मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे। जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी लगातार गश्त लगाते दिखे।वहीं भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के इलाके में भी पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से पूजा हुई। क्षेत्र के भुरकुंडा, जवाहर नगर, सीसीएल सौंदा, सौंदा ‘डी’, रिवर साइड, सौंदा बस्ती, सयाल, भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री सहित अन्य जगहों पर बने पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान जगह-जगह बजते भक्तिगीतों से क्षेत्रवासी मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर रहे।
