काच ही बांस के बहंगिया…

रामगढ़: आस्था के चार दिवसीय महापर्व चैती छठ पर सोमवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। अवसर पर रामगढ़ जिला के विभिन्न नदी और तालाबों के घाट पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

रामगढ़ शहर के दामोदर नदी घाट पर बड़ी संख्या में व्रति अर्घ्य देने पहुंचे। भुरकुंडा के नलकारी नदी घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी व्रतियों ने महापर्व पर सांध्य अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मां के गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।

वहीं महापर्व के मद्देनजरघाटों पर साफ-सफाई कर विद्युत सज्जा भी की गई। छठ पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों के बीच फल आदि का वितरण भी किया गया। महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था और यातायात को लेकर प्रशासन सजग रही। छठ घाटों के आसपास पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

मंगलवार सुबह छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!