रामगढ़: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा कोयलांचल में श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही मंदिरों में पूजा अर्चना कर मंगलकामना की । क्षेत्र के दामोदर-नलकारी के संगम स्थल दोमुहान पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान-दान कर प्राचीन राम-जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। जहां खेल-खिलौने और खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें सजी रही। परिजनों संग पहुंचे लोग मेले का भरपूर आनंद उठाते दिखे। वहीं प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई।

छठ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, खीर का हुआ वितरण

कार्तिक पूर्णिमा पर भुरकुंडा में नलकारी नदी में भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके उपरांत छठ मईया, सूर्य देव और गंगा मईया के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। अवसर पर छठ मंदिर समिति के सौजन्य से हर वर्ष की भांति श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुखिया अजय पासवान, उप मुखिया संजीत राम, दीपक राजभर, गोपाल करमाली, शंभू दुबे, सुदीप सिंह, योगेंद्र करमाली, विजय राम, सतीश सागर, अमृत सागर, अरुण, अशोक सहित अन्य ने योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!