धनबाद: आगामी एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मैथन स्थित झारखंड – पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आईआईटी आईएसएम तक मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के वैकल्पिक मार्ग पर स्थित निरसा के हटिया मोड़ कट में बैरिकेडिंग करने, सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं करने देने, सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।

वहीं गोविंदपुर – टुंडी सड़क की मरम्मत, बैरिकेडिंग और साफ सफाई करने, गोविंदपुर – धनबाद रोड पर बैरिकेडिंग करने तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान किसान चौक और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, सर्विस रोड के किनारे स्थित वाहन शोरूम, मार्बल शोरूम, होटल व धाबा को सड़क पर वाहन नहीं लगाने तथा उसे अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने माननीय राष्ट्रपति के लिए तैयार प्रेसिंडेट सुइट, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री तथा अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए तैयार आवासन, लोअर ग्राउंड में तैयार हो रहे एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, माननीय राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास द्वार, माननीय राष्ट्रपति के वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग सहित अन्य तैयारियां का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

निरीक्षण में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सीटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, ट्राफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!