Dhanbad DC and SSP inspected the security arrangements of the court premises

धनबाद:  उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी व एसएसपी के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम मंगलवार की शाम धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंची जहां सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया गया। टीम में शामिल पदाधिकारियो ने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, वाहन जांच, आगंतुकों की तलाशी संबंधित व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई। वरीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनज़र प्रतिदिन कोर्ट परिसर में आने वाले वाहनों को चिन्हित कर कोर्ट कर्मचारीयों एवं बार के सदस्यों के लिए पास निर्गत करने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान परिसर में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए, खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने तथा पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर पैनी निगाह रखने को कहा गयाl वॉच टॉवर से निगरानी रखने के साथ साथ सुरक्षा में बाधक बन रहे कुछ पेड़ों की कटाई का निर्णय भी लिया गया।

कचहरी रोड में होटल रत्न विहार से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहन लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कर्रवाई के निर्देश भी दिए गए। कचहरी में काम से आने वाले लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय के पीछे व कोहिनूर मैदान में स्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त व एसएसपी के नेतृत्व में जांच टीम ने सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल की। व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर समेकित ऑडिट रिपोर्ट जल्द तैयार कर वरीय पदाधिकारियों को सौपने का निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण अरने पहुंची टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम ( विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद समेत, डीएसपी (सीसीआर) सुमित कुमार, डीपीआरओ सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!