रामगढ़: धनबाद मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने गुरुवार को बरकाकाना-बरवाडीह रेल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बरकाकाना अवॉइडिंग का जायजा लिया। वहीं पतरातू में उन्होंने कैरेज एंड वैगन और डीजल लोकोमोटिव शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी मौजूदगी में कैरेज एंड वैगन की महिला कर्मचारियों द्वारा नवनिर्मित रेल कोच कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने टोरी-बरवाडीह रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। वहीं बरवाडीह में उन्होंने  आरओएच शेड, स्टोर डिपो आरओएच, बरवाडीह क्रेन एवं एआरटी शेड, रनिंग रूम, क्रू लॉबी तथा बरवाडीह स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओआरएच शेड में श्रमदान किया। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!