रामगढ़: धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने शुक्रवार को बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने बरकाकाना अवॉइडिंग और कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत के क्रम में कई जानकारियां ली। इसके उपरांत विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए उन्होंने रेलखंड पर टनल संख्या-3, बीपीटी आरओबी और सांकी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
वहीं मेसरा स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने पैनल रूम और यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।