धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को मनियाडीह थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय धनबाद संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित गांव पलमा, नवादा, नेमोरी, बस्तीकुल्ही, जीतपुर आदि का एरिया डोमिनेशन किया गया। जिसमें उक्त सभी गांव में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्तालाप कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त वातावरण में कराई जाएगी तथा लोगों को मतदान में भारी संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया गया।

इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए लोगों से घुल मिलकर पुलिस एवं आमजनों के बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित की गई एवं बच्चों के साथ बिस्किट एवं ट्रॉफी का वितरण कर स्कूल जाने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद साजिद हुसैन टुण्डी, मनियाडीह थाना प्रभारी पवन चौधरी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!