धनबाद: साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने और आमजन को सतर्क करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस की साइबर सेल ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय सरायढेला में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आजकल ठग मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, यूपीआई, ओटीपी और नकली लिंक के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन गेम, चैटिंग एप्स और अज्ञात वेबसाइटों से भी सावधान रहने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी, पासवर्ड, एटीएम पिन या ओटीपी किसी से साझा करें।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि यदि वे किसी साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत धनबाद साइबर थाना या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। वहीं, आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय थाना से भी मदद ली जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से इंटरनेट का उपयोग पढ़ाई और ज्ञानवर्धन के लिए करने की अपील की। डिजिटल युग में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगण ने भी छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग का संकल्प दिलाया और ऐसे अभियानों को समय-समय पर आयोजित करने की जरूरत बताई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।