त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के निर्देश 

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और मौजूद पुलिस कर्मियों से कई जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने थाना के अभिलेख, केस डायरी, FIR रजिस्टर, मालखाना, हाजत समेत साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में लंबित मामलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करने के साथ साथ अपराधियों के सत्यापन का निर्देश भी दिया।

एसएसपी महोदय ने पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि थाना में आने वाले हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनी जाए और उनकी समस्याओं का समय पर निवारण हो। उन्होंने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गश्ती को और प्रभावी बनाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

थाना क्षेत्र में अवस्थित सभी बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय समय पर निरक्षण करने के साथ साथ पर्व त्योहार व दुर्गा पूजा के मद्देनज़र बाजार, मॉल व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और पुलिसकर्मियों से अनुशासन, समयपालन तथा आम जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की अपील की।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने सभी पदाधिकारीयों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

इस दौरान एसएसपी ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित टीओपी का भी निरीक्षण किया। उन्होने परिसर की साफ सफाई करने व वहां सडक किनारे रखे जब्य वाहनों को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!