धनबाद: पुलिस केंद्र में गुरुवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। सभा के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और कठिनाइयों को एसएसपी महोदय के सामने रखा। जिसमें ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियाँ, अवकाश संबंधी मुद्दे, आवास, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी परेशानियां  शामिल रहीं।

एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिसकर्मियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि पुलिस बल की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों और मांगों के निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष मुद्दों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि जो पुलिस पदाधिकारी और जवान अगले छह महीने में सेवानिवृत होने वाले हैँ उन सभी को उनके मौजूदा पदस्थापन से पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने पुलिस बल को अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सूबेदार के पद पर पदोन्नति पाने वाले साधु चरण बारी को बैज लगाकर सम्मानित भी किया गया।

मौके पर डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, परिचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में जवान व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!