धनबाद: पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन  के नेतृत्व में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे।बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया  कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए।

वहीं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने सभी पदाधिकारीयों को नशे के सौदागरों पर लगाम कसने को कहा। साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया ।

बैठक में खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में किसी भी तरह के खनिज सम्पदा के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया।

वहीं जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा।  इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी और लूट की वारदातों को पूरी तरह रोका जा सके। 

समीक्षा बैठक में एसपी सिटी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था  दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 संदीप गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी भूपेंद्र राउत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा आनंद ज्योति मिंज समेत कई पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!