धनबाद: एसएसपी प्रभात कुमार सोमवार को कार्यालय के सभागार में स्कूली बच्चों से मुख़ातिब हुए। जहां सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बैंक मोड़ के कई छात्र-छात्रा एसएसपी से मिलने पहुंचे।
अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए छात्रों से परिचय प्राप्त किया और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों की जानकारी और भविष्य एवं वर्तमान में उनकी उपयोगिता और करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। साथ ही उन्होंने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों को बच्चों से साझा करते हुए बच्चों को कुसंगति से दूर रहने और अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने की सलाह दी।
वहीं उन्होंने विद्यार्थियों की रुचि और उनके लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी। इस दौरान एक छात्रा ने अपने भारतीय पुलिस सेवा में जाने के सपने को साझा किया, जिस पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्रा को यूपीएससी परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी और सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।
प्रभात कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो बच्चों को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है और उन्हें समाज में एक सशक्त पहचान दिलाती है। कहा कि विधार्थियों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना काफी नही है बल्कि सही तरीके से शिक्षा को आत्मसात करने पर ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। जीवन में सफलता का असली मतलब ही समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना होता है।