संवेदनशील इलाके के बूथों, चेकपोस्ट और आवासन स्थल का लिया जायजा
धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन शुक्रवार को नक्सल प्रभावित टुंडी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने ने सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
एसएसपी ने गिरिडीह-धनबाद सीमा पर अवस्थित प्रतापपुर चेक पोस्ट का जायजा लिया। यहां वाहनों की जांच का मुआयना करते हुए चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों को सभी वाहनों की सघन जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण के निर्देश भी दिए।
वहीं उन्होंने नक्सल प्रभावित गावों का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर्वतपुर और गुआकोला में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण भी किया। बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को जरुरी दिशानिर्देश भी दिए ।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम ओझाडीह कटनिया पहुंचे जहां स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के आवासन स्थल का उन्होंने जायजा भी लिया। सुरक्षा बलों के आवासन के दौरान स्कूल भवन में पर्याप्त बिजली व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय समेत अन्य मूलभूत जरूरतों के पुख्ता इंतजमात करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
स्थानीय ग्रमीणों से बातचीत के दौरान महोदय ने सभी ग्रामीणों को आपस में मिलकर रहने व सामाजिक भाईचारा को बढ़ाने पर जोर दिया। महोदय ने आमजनों को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा देते हुए अत्याधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने को कहा।
टुंडी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन के साथ सीआरपीएफ कमांडेंट (154 बटालियन) अच्युतानंद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप गुप्ता, टुंडी थाना प्रभारी असीम टोपनो समेत सशस्त्र बल के जवान व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।