पांच गैलन में चोरी का डीजल बरामद, कार जब्त
रामगढ़: पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर में वाहनों से डीजल चुरानेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान एक अल्टो जब्त की गई है। जिसपर पांच गैलन में डीजल बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल अभियुक्त रात में सड़क किनारे खड़े ट्रक और हाइवा के डीजल टंकी का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में <span;>गोपी मुंडा (32 वर्ष) पिता लक्ष्मण मुण्डा, निवासी बिंझार, जिला रामगढ 02. सागर बेदिया (25 वर्ष) पिता प्रकाश बेदिया, निवासी बड़का चुम्बा जिला रामगढ़ और विजय बेदिया ( 28 वर्ष) पिता बुलका बेदिया निवासी रेलिगढ़ा जिला हजारीबाग और <span;>ताहिर अंसारी ( 38 वर्ष) पिता मुस्लिम अंसारी, ग्राम बुण्डु, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग शामिल हैं।
<span;>इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को रजरप्पा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि <span;>रामगढ़ जिला के लाईन होटलो के पास खड़े हाईवा और ट्रकों के तेल टैंकर से लॉक तोड़कर तेल चोरी करने वाला गिरोह अल्टो कार से गोला थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापमारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हेमतपुर प्रेम लाईन होटल के पास (रिलांयस पेट्रोल पम्प के सामने) वाहन चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया। कुछ देर वाहन चेकिंग करने के उपरांत एक अल्टो कार दिखाई दिया, जिससे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन को तेजी से भागने लगा। जिसे खदेडकर पकड़ा गया। उक्त अल्टो कार में तीन लोग के पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान गोपी मुंडा, सागर बेदिया, विजय बेदिया बताई। अल्टो कार की तलाशी लेने पर अल्टो कार के पीछे वाली सीट और डिक्की में नीले रंग का 05 गैलन में डीजल पाया गया। कार सवार युवकों डीजल से सम्बंधित कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पकड़ाये व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ करने पर उन लोगो के द्वारा बताया गया कि हम लोग गोला टोल के पहले होटल के सामने सड़क पर लगे हाईवा और ट्रक की डीजल टंकी को तोड़कर उससे डीजल चोरी किये है। अभियुक्तों ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि चोरी किया हुआ तेल डीजल को ताहिर अंसारी, पिता-मुस्लिम अंसारी, ग्राम-बुण्डु, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग को 70-75 रुपया प्रती लीटर की दर से बेच देते है, जिससे इन लोगों को काफी अच्छी आमदनी होती थी। स्वीकारोक्ती बयान के आधार पर चोरी का डीजल खरीदनेवाले ताहिर अंसारी ( 38 वर्ष) पिता मुस्लिम अंसारी, निवासी बुण्डु, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग को उसके घर से घर में रखा हुआ चोरी का डीजल, मोबिल एवं डीजल बेचने में इस्तेमाल करने बाले यंत्र को विधिवत जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
