गढ़वा: जिले के 33वे उपायुक्त के रूप में 2018 बैच के आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने अपने कार्यालय में दिनेश कुमार यादव का बुके देकर स्वागत किया और औपचारिकताएं पूरी करते हुए नये उपायुक्त को पदभार सौंपा। इसके उपरांत उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।

वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजनों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए रविश राज सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

By Admin

error: Content is protected !!