रांची: पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को नये आपराधिक कानून 2023 को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न समितियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने समितियों को नये आपराधिक कानून के परिपेक्ष्य में सभी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। साथ ही नये आपराधिक कानून के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने, तकनीकी ढांचे का सही रख-रखाव करने, ट्रांजिशन की निगरानी करने, वित्तीय आवश्यकताओं का आंकलन कर क्रय प्रस्ताव रखने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव तदाशा मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक अखिल कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गणिदेशी, पुलिस महानिरीक्षक माइकल एस. राज, पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक पटेल मयूर कन्हैयालाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!