रामगढ़: पतरातू डीजल लोकोमोटिव शेड में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लगभग दो महीने से शेड की साफ सफाई बंद है। जिससे शेड में हर जगह गंदगी पसरा हुआ है। बताया जाता है कि साफ-सफाई का काम ठेकेदार के माध्यम से होता है। साफ सफाई नहीं होने के कारण शौचालय, बाथरूम सहित समूचा शेड में गंदगी पड़ी है। जहां लोकोमोटिव का काम साफ सफाई नहीं होने के कारण कर्मचारी भी कार्य के दौरान असुरक्षित महसूस करते हैं।
कर्मियों के अनुसार बीते 30 मई को कार्य करने के दौरान वरीय टेक्नीशियन रमेश कुमार एक्सटेंशन पीट नंबर एक में शेड्यूल के दौरान फिसल कर गिर गए। जिससे उन्हें काफी चोट आई। तत्काल शेड के वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक्स-रे कराने पर पाया गया कि उनके बायें हाथ की कलाई टूट गई है।
इस सिलसिले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 2 के शाखा सचिव अजीत कुमार वरिय मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल )ओंकार शरण सिंह क़ो शेड की सफाई नहीं होने की जानकारी दी और गंदगी से होती समस्याओं से अवगत भी कराया है। बावजूद इसके सफाई को लेकर अबतक कोई पहल नहीं हो सकी है। सफाई का टेंडर फिलहाल प्रक्रिया अधीन बताया जाता है।