रामगढ़: जिले में आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर और फर्स्ट एड हेतु पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। बीते 4 जुलाई से टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण के तहत सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन तक लगभग कुल 3229 (मास्टर ट्रेनर )आम जनों, विद्यार्थियों आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि को प्रशिक्षण देकर आपदा मित्र एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया। अब प्रशिक्षण लिए सभी आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आम जनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने हेतु  प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए  गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने सभी को आकस्मिक परिस्थितियों में किए जाने वाले कार्य जो प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही है उन्हें अच्छी तरह सुनने व समझने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण के दौरान नहीं दूर कर लेने की अपील की।

प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. शमीम, डॉ. नीतिश कुमार एवं ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्र को प्रैक्टिकल भी कराया गया।

गौरतलब होकि आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर तैयार करने हेतु 4 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित प्रशिक्षण के दौरान तैयार 3229 आपदा मित्रों (मास्टर ट्रेनरों) द्वारा पूरे जिले में 2 लाख लोगों को आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!