हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को आयोजित की गई।

बैठक में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, बगोदर विधायक नगेंद्र महतो, बड़कागांव विधायक  रोशन लाल चौधरी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मांडू विधायक  तिवारी महतो व, हजारीबाग उपायुक्तों शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद, हजारीबाग सदर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश झा सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों और योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से कल्याण विभाग, नगर निगम, वन विभाग, भूमि संरक्षण, पेयजल एवं नल-जल योजना, स्वच्छता, सिंचाई विभाग, भू -अर्जन, और एन एच, स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। खासतौर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पेड़ों की समस्या, पेयजल आपूर्ति, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे जर्जर सड़कों सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर गहन विमर्श किया गया। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। 

By Admin

error: Content is protected !!