रामगढ़: भुरकुंडा थाना मैदान में रविवार को डिजनीलैंड श्रावणी मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, विशिष्ट अतिथि भुरकुंडा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।
अवसर पर संजीव बेदिया ने कहा कि जीवन की भाग-दौड़ के बीच मेला परिवार के साथ मनोरंजन के पल बिताने का स्थान है। क्षेत्र के लोग आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ मेले का आनंद उठाएं। उन्होंने कहा कि भुरकुंडा थाना मैदान का जल्द से जल्द सुंदरीकरण कराया जाएगा और अगले वर्ष इससे भी बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और कुणाल कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण माहौल में मेले का आनंद लें। जनता के सहयोग और सुरक्षा को लेकर भुरकुंडा पुलिस तत्पर है।
इधर, डिजनीलैंड मेला के प्रोपराइटर संदीप गुप्ता ने बताया कि मेले में टावर झूला, ड्रैगन ट्रेन, नाव झूला, मिक्की माउस सहित बच्चों के लिए छोटे-बड़े कई झूले हैं। साथ ही खेल-खिलौने, श्रृंगार, सजावटी सामान और खाने-पीने की वस्तुओं की कई दुकानें लगाई हैं।
मौके पर चमन लाल, विनय सिंह चौहान, जगतार सिंह, संतन सिंह, मुकेश रावत, राजेश सोनी, रोशन पासवान, विश्वरंजन सिन्हा, विक्रम, विजय दुबे, राजेंद्र करमाली, सोनू कुमार, रामदास बेदिया, वीरेंद्र यादव, किरण तिवारी, अरविंद तिवारी, जितेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, संजय यादव, सुरेंद्र तुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।