कहा- बाहरी संवेदकों को उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा में नहीं करने देंगे काम !

बड़कागांव: विस्थापित एवं प्रभावित संवेदकों की बैठक उरीमारी पंचायत भवन में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोर्चा बरका-सयाल प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा एवं संचालन महावीर साव ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव एवं आदिवासी छात्र संघ बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई मांझी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिरसा, न्यू बिरसा एवं उरीमारी परियोजना में जो भी ठेका कार्य का टेंडर निकलता है उसे यहीं के विस्थापित संवेदक एवं प्रभावित संवेदक ही काम करेंगे। यदि कोई बाहरी संवेदकों द्वारा कम में टेंडर डाल भी दिया जाता है तो विस्थापित संवेदक एवं प्रभावित संवेदक द्वारा एकजुट होकर उसे काम नहीं करने दिया जाएगा। इस मुद्दे पर सभी विस्थापित एवं प्रभावित संवेदक एकजुट है।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ जीआर भगत, जागेश्वर गोप, गोवर्धन साव, जय कुमार, लालधारी साव, चूरामन ठाकुर, राजपति कुमार, भोला साव, कुलदीप साव, अखिलेश कुमार सिंह, संजय यादव, दिलीप मेहता, मुकद्दर सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे।

स्थानीय संवेदकों को प्राथमिकता मिले इसके लिए यह करना जरूरी है। वहीं स्थानीय संवेदक से होने से कार्यों की गुणवत्ता में भी काफी सुधार रहेगा। क्षेत्र का चौमुखी विकास हो यह हम सभी चाहते हैं लेकिन स्थानीय संवेदको को बेरोजगार कर विकास हो यह नहीं होने दिया जाएगा।

दसई मांझी
प्रखंड अध्यक्ष, बड़कागांव,
आदिवासी छात्र संघ

 

बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी, बिरसा एवं न्यू बिरसा सबसे बड़ी परियोजना है। ऐसे में सीसीएल के द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्यों में तीनों परियोजना से जुड़े लोग मिलजुल कर आपसी सहमति से कार्य करें। इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। बिना किसी वाद विवाद के सभी को रोजगार मिले और क्षेत्र का विकास हो।

राजू यादव, क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, बरका-सयाल प्रक्षेत्र

 

उरीमारी में स्थानीय एवं प्रभावित संवेदकों को कार्यों को मिलने में काफी परेशानी हो रही थी। बाहरी संवेदक कम रेट में काम कर रहे थे। जिससे की कार्य काफी खराब हो रहा था और खराब क्वालिटी का खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता था। बाहरी संवेदकों को किसी भी परिस्थिति में काम नहीं करने दिया जाएगा।

सूरज बेसरा क्षेत्रीय अध्यक्ष, रैयत विस्थापित मोर्चा, बरका-सयाल प्रक्षेत्र

By Admin

error: Content is protected !!