रामगढ़: सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत आरए माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य को विस्थापित समिति सौन्दा बस्ती के द्वारा ठप कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में शक्ति कॉलोनी के निकट ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है।
समिति का कहना है कि आरए माईनिंग नियमों को ताक पर रखकर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही है। कंपनी के द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य स्वयं करना है, किसी और के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कराना नियम के विरुद्ध है।
समिति की ओर से कहा गया है कि आरए माइनिंग खुद से ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करें इससे हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन नियम के विरुद्ध कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किसी और के माध्यम से करवाती है तो समिति यह होने नहीं देगी। जब तक कंपनी स्वयं से ट्रांसपोर्टिंग नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन तक ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद रहेगा।
ट्रांसपोर्टिंग ठप कराने वालों में मुख्य रूप से वासुदेव साव, सुखदेव प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, अमित कुमार, राजदीप प्रसाद, ललन साव, सुरेश गिरी, अरविंद कुमार, पिंकू कुमार, फेलेन्द्र कुमार, केदार प्रसाद, जनक कुमार, श्रवण कुमार, राजू, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, जगदीश कुमार, रवि कुमार, विक्रांत कुमार, राजीव कुमार, शिवनारायण प्रसाद, प्रीतम किशोर, अजय कुमार, धीरज सोनी, संदीप कुमार, अनूप चौधरी, पप्पू कुमार, अभिषेक गिरी, शिव सेवक कुमार, लालू, नंदू सहित कई लोग मौजूद थे।