कहा, नये सिस्टम से चालू हो नया रोड सेल, अब विस्थापित करेंगे सेल का संचालन
रामगढ़: विस्थापित सयुंक्त रोड सेल संचालन समिति की बैठक गुरुवार को बलकूदरा फुटबॉल ग्राउंड में हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय मुडां और संचालन विरेंद्र माझी ने किया। बैठक में चारों राजस्व गांव बलकुदरा, कुरसे, देवरिया और दुंदुवा के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान विस्थापितों ने भुरकुंडा लोकल सेल में 100 प्रतिशत भागीदारी और विस्थापितों के माध्यम से भुरकुंडा लोकल सेल के संचालन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि भुरकुडा कोलियरी में राजस्व गांव देवरिया बरगांवा का 1074.40 एकड़, दुंदुवा का 647.26 एकड़, बलकुदरा का 198.40 एकड़ और कुरसे का 327.68 एकड़ हमारी भूमि अधिग्रहण किया गया। लेकिन सीसीएल की ओर से हम ग्रामीणों को विस्थापित होने का कोई लाभ नहीं दिया गया।
हम विस्थापितओ के लंबे आंदोलन के बाद बालकुदरा खदान में नया रोड सेल का प्रावधान आया है। जबकि चारों राजस्व गांव के विस्थापितों को 40 वर्षों से भुरकुंडा रोड सेल में रोजगार से वंचित रखा गया है। सीसीएल प्रबंधन हमारी जमीन से कोयला निकल रहा है और हमें रोजगार से वंचित रखा हुआ है।
समिति की ओर से कहा गया कि प्रबंधक विस्थापितों को शत प्रतिशत रोड सेल में रोजगार स्वरूप मालिकाना हक दे। नया रोड से नए सिस्टम से ही चालू होना चाहिए। आधा शहर-आधा गांव अब नहीं चलेगा। विस्थापित प्रभावित के द्वारा सेल संचालन होना चाहिए
मौके पर झरी मुंडा, सनी कुमार बेसरा, विजय साहू, संजय यादव, अमर यादव, योगेंद्र यादव, कमलेश सिंह, शंकर मांझी, अनिल इक्का, मनोज महली, फूलचंद मुंडा, ब्रह्मदेव मुर्मू , रविंद्र यादव, भोला साव, सुरेंद्र मुंडा, मुनेश्वर मांझी, रंजीत मांझी, कृष्णा मुर्मू, रोहित मुंडा, रामचंद्र यादव, राजन करमाली, भोला साव, पप्पू यादव, वीरेंद्र प्रसाद, किरण मांझी, संजय मुंडा, सुरेश यादव, महादेव मुर्मू , प्रकाश मांझी, देवनाथ यादव, राजकुमार मुंडा, राजेश मुर्मू, शिवलाल मुर्मू , महेश सोरेन, रोहित करमाली, चुन्नु मांझी, शंकर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।