बड़कागांव: उरीमारी चीफ हाउस ऑफिसर कॉलोनी के निकट हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थानीय विस्थापित संवेदकों की बैठक सूरज बेसरा की अध्यक्षता और महावीर साव के संचालन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में सिविल कार्यों में टेंडर डालकर आने वाले बाहरी सवेंदको को किसी भी रूप में कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
कहा गया कि बाहरी संवेदकों द्वारा काफी लो रेट कोट करने से कार्यों की गुणवत्ता खराब होने के साथ साथ स्थानीय विस्थापित संवेदक अत्यधिक कंप्टीशन की वजह से रोजगार से वंचित होते जा रहे हैं। यहां के विस्थापित अपनी जमीन सीसीएल प्रबंधन को देकर भी सीसीएल प्रबंधन को हर कदम सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में यहां सृजित रोजगार पर हम विस्थापित्तों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
बैठक में धर्मदेव करमाली, जय कुमार महतो, बिनोद हेंब्रम,भोला साव, लालधारी साव, चूरामन ठाकुर, अखिलेश सिंह, सहाबीर हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, राजपति कुमार,कुलदीप साव,अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।