बड़कागांव: गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड में 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर खरीफ बीज का वितरण शनिवार को किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार की तरफ से किसानों की हर सुविधा उपलब्ध की जा रही है। किसानों के प्रति सरकार हमेशा तत्पर रही है तथा हर संभव मदद करने की प्रयास किया जा रहा है किसानों की ऋण माफी, किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान में बीज जैसे धान, मक्का, अरहर, मड़ुआ, मूंगफली आदि बीजों को सही समय पर सही जगह पहुंचा रही है ताकि किसानों को सही समय पर बीज बुआई कर सके। वहीं किसानों के लिए सभी प्रकार के खाद को उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने किसानों को हो रही समस्याओं एवं सरकार के लिए कोई नई सुझाव हो तो सुझाव साझा करने की बात कही। पैक्स अध्यक्ष रामविलास गोप ने बताया कि झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, हजारीबाग के विनिमय योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर खरीफ बीज धान, मक्का, मडुवा एवं अन्य बीजों का वितरण का शुभारंभ हुआ है।
उन्होंने बताया कि बीज वितरण ब्लॉकचेन सिस्टम आधार एवं मोबाईल ओटीपी के माध्यम से कुल दस किसानों को वितरण किया गया। क्षेत्र के किसान इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बीज लेने के लिए किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड लेकर अवश्य आएं।
बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कृषि लिपिक सुरेंद्र कुमार साहा, भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष जितनी देवी, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामविलास गोप, कृषक मित्र दिलेश्वर महतो, सुभाष बेदिया, रोहित कुमार, राजकुमार सिंह, गिरजा सिंह, पारसनाथ महतो, प्रकाश कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, ऋतु सिंह, स्वीटी देवी, मानसी देवी, रत्नी देवी, अर्जुन बेदिया, शंकर गोप, नरेश बेदिया, बासुदेव महतो, सुरेश महतो, प्रकाश कुमार, योगेश्वर महतो, अजीत यादव, महावीर मुंडा, कारी नाथ महतो, जागेश्वर महतो, चंद्रदीप महतो, प्रदीप गंझू, दिलीप यादव, शंकर गोप, अर्जुन बेदिया, राजेश्वर महतो, राजेश सोरेन, खगेश्वर मांझी, संटु बेदिया, रबोध पैक्स अध्यक्ष श्याम देव महतो, शिव शंकर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।