पलामू: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता और स्थानीय सांसद विष्णु दयाल राम की उपस्थिती में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति जून 2023 तिमाही की बैठक हुई।
उप विकास आयुक्त के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त रंजन ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना, डेयरी लोन, पोल्ट्री फार्मिंग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बैंक को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है.
उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी से संबंधित आवेदन पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों को केसीसी से संबंधित लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इसके लिये उपायुक्त ने यंग प्रोफेशनल व कृषि पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर इस कार्य हेतु प्रखंडवार कैंप का आयोजन करने को लेकर तिथि निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पलामू सुखाड़ग्रस्त इलाका है, ऐसे में सीडी रेसियो कम रहने पर यहां के लोग पलायन करेंगे। इससे बचने हेतु सीडी रेसियो बढ़ाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत एसबीआई बैंक में सुरक्षा के कारण आ रही कैश से संबंधित मामला को रेखांकित किया गया। इस पर एसबीआई के प्रतिनिधि ने बताया कि रामगढ़ सुदूरवर्ती इलाका है। ऐसे में वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या आती है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रतिनिधि को लिखित में आवेदन करने की बात कही जिसके बाद उपायुक्त ने उन्हें जिला सुरक्षा समिति की बैठक करने के पश्चात पेड आर्म्ड गार्ड उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड,
एलडीएम, चतरा सांसद प्रतिनिधि, छतरपुर व हुसैनाबाद के विधायक प्रतिनिधि, समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।