कोडरमा: झारखंड शिक्षा परियोजना कोडरमा की ओर से मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय कोडरमा में जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन केके चांद ने किया।
कला उत्सव के तहत शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्ययंत्र वादन, लोक नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, खिलौन निर्माण पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लोक नृत्य में सीडी बालिका उच्च विद्यालय की अर्पिता कुमारी विजेता रही, शास्त्रीय नृत्य में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की सिमरन कुमारी विजेता बनी, शास्त्रीय गायन में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के रूद्राक्ष् कुमार विजेता बने। वहीं लोकगीत में चंदू कुमारी, मूर्ति कला मे राखी कुमारी, चित्रकला में ललिता कुमारी, और खेल खिलौने में मुक्ति कुमारी तथा नाटक में तान्या कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। बताया जाता है कि विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा