पलामू: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में जिला स्तरीय ‘स्कूल रूआर-2023 बैठक’ का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त पलामू आंजनेयुलु दोड्डे ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त पलामू के साथ पलामू उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह, विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव, हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, पांकी विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता और पाटन विधायक प्रतिनिधि अरूण दूबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने किया। जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि शिक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और ‘स्कूल रूआर-2023’ एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है। इसे सामूहिक सहभागिता से सफल बनाना है। हमारे पास बेस्ट शिक्षक हैं तो परिणाम भी बेस्ट होना चाहिए।
उन्होंने प्रत्येक स्टेकहोल्डर्स का आह्वान करते हुए कहा कि आपके पास एक मौका है कि आप सब एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य में अपनी ईमानदार भूमिका निभायें। हम मिलकर ऐसा वातावरण बनायें कि बच्चे नियमित स्कूल जायें। उनकी बेहतर शिक्षा में कोई कोताही न हो।
इस दौरान एपीओ अशोक कुमार रजक ने स्कूल रूआर-2023 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर इसे 15 जुलाई 2023 तक चलाया जायेगा। इस दौरान सुनिश्चित हो कि सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो जाय तथा उनका ठहराव हो। वहीं एपीओ जॉन मुथू ने शिशुपंजी के अद्यतीकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सभी विधायक प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सक्रिय सहयोग के लिए संकल्प प्रकट किया।
बैठक में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीओ, बीपीएम, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षकगण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।