रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पीयूष पांडेय ने सबसे पूर्व जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नशे की लत और लोगों के जीवन को अंधकारमय होने से बचाने के मद्देनजर मादक पदार्थों की सप्लाई व उनके सेवन पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। नारकोटिक कोऑर्डिनेशन समिति के माध्यम से नशे व मादक पदार्थों की सप्लाई में किसी भी रूप में संलिप्त व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जानी है एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को विद्यालय परिसर के आसपास की दुकानों में औचक जांच अभियान चलाने व किसी भी प्रकार की नशीली व अवैध पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने व बच्चों के अभिभावकों के साथ होने वाली बैठकों के दौरान बच्चों को नशीले पदार्थों के सेवन से बचाने सहित अन्य संबंधित मामलों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैसी दवाएं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा सकता है पर पैनी नजर रखने एवं इस दिशा में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समिति के अन्य सदस्यों को नशे के दुष्प्रभाव एवं इस तरह के कार्यों से जुड़ने पर होने वाली कठोर कार्रवाई के प्रति विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस तरह की किसी भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित इसकी जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नशीली पदार्थों के आवागमन, इन कार्यों में संलिप्त लोगों सहित अन्य मामलों पर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।