पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। टाउन हॉल में आयोजित बैठक में जिलेभर में रामनवमी के त्योहार पारंपरिक उत्साह, आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ए. दोड्डे ने रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने पर्व में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से बंद रखने पर बल दिया, साथ ही सभी रामनवमी जुलूस को रात 10 बजे तक समाप्त करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था व पवित्रता के साथ मनाया जाता है, लेकिन इसी में कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर माहौल को खराब करते हैं। उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों को ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने की अपील की।

उपायुक्त ने तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत निकलने वाले सभी जुलूस के साथ एक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति करने व जुलूस के निगरानी हेतु सीसीटीवी लगाने,वीडियो ग्राफर की व्यवस्था रखने की बात कही

रामनवमी में शरारती तत्वों की खैर नहीं : एसपी

बैठक में एसपी चंदन कुमार सिंहा ने कहा कि पर्व को भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पलामू पुलिस सदैव तत्पर है। कहा कि सोशल मीडिया के प्रत्येक गतिविधि पर है पलामू पुलिस की पैनी नजर है। अफवाह अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीएसपी ने किसी प्रकार के संदिग्ध और शरारती तत्वों की सूचना 9110049366 पर भेजने की भी अपील की। बैठक का संचालन अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह ने किया। 

मौके पर सहायक समाहर्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक, तीनों एसडीओ,  बीडीओ, सीओ, रामनवमी महासमिति के जनरल युगल किशोर, शांति समिति सदस्य दुर्गा जौहरी, मोहर्रम इंतेजमिया कमिटी के जिशान खान, समाजसेवी रामनाथ चंद्रवंशी, समेत बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़े के मेंबर और वालंटियर उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!