• संपूर्णता अभियान को सफल बनाने की दिलाई शपथ
• अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का किया अवलोकन
रामगढ़: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर 2024 तक चलने वाले संपूर्णता अभियान को लेकर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में छतरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित अन्य अधिकारियों का पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विकास के हर क्षेत्र में अव्वल हो रामगढ़ जिला : उपायुक्त
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर तक चलने वाले संपूर्णता अभियान और इसके उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी का यह लक्ष्य होना चाहिए कि हमारा जिला विकास के हर क्षेत्र में अव्वल स्थान पर रहे। मौके पर उन्होंने संपूर्णता अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों, विभिन्न सूचकांकों को लेकर भी सभी को जानकारी दी। उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के मृत्यु दर को कम करने को लेकर भी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित सभी को दी।
मौके पर उपायुक्त ने सभी से अपनी जिम्मेदारी को समझने एवं संपूर्णता अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने, गर्भवती महिलाओं को सही पोषण उपलब्ध कराने एवं गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नवजात बच्चों के विकास पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उपायुक्त ने सभी को बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने एवं बच्चों के पोषण पर भी विशेष ध्यान देने को लेकर आवश्यक जानकारियां सभी को दी।
संपूर्णता अभियान के तहत किए जाने वाले अन्य कार्यों को लेकर जानकारी देने के क्रम में उपायुक्त ने सॉइल हेल्थ कार्ड पर विशेष ध्यान देने तथा शिविर आयोजित कर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने किसानों को पैदावार बढ़ाने को लेकर जागरूक करने, नियमित रूप से मिट्टी की जांच कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जानकारी देने का निर्देश दिया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर सभी को जानकारी दी वही उन्होंने विभिन्न सूचकांकों के तहत किए जाने वाले कार्यों को योजनाबध्द तरीके से पूर्ण करने को लेकर भी आवश्यक जानकारियां एवं दिशा निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बेहद गंभीरता पूर्वक करने एवं लोगों को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, बच्चों को ससमय सभी तरह के आवश्यक टीके उपलब्ध कराने सहित अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से टाउन हॉल में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत टाउन हॉल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया वही उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का समापन नजारत उप समाहर्ता श्री रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।