साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बाल विकास परियोजना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। इस क्रम में बताया गया कि पूर्व में सभी प्रखंड से 55 सरकारी जमीन चिन्हित करने एवं बरहेट प्रखंड से 10 जगह चिन्हित करने को कहा गया था इसी संदर्भ में संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में प्रखंड वार वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां विद्युतीकरण कार्य नहीं हुआ है इसकी समीक्षा की इसी संबंध में उपायुक्त ने 7 दिनों के भीतर ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया।
वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ना सुनिश्चित करने को कहा। जबकि उनके यहां शौचालय की स्थिति की जानकारी लेते हुए भी उचित निर्देश दिए।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में मिले लक्ष्य के विरुद्ध 25598 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 आवेदन स्वीकृत किए गए। इसी संबंध में उपायुक्त ने लंबित आवेदनों का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया।
बैठक के क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित महिला पर्यवेक्षकाओं को कहा कि अपने क्षेत्रों में वैसी महिला जो मानसिक रूप से स्वस्थ हैं एवं बेघर है उन्हें चिन्हित कर उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ देने के साथ-साथ ओल्ड एज होम में रखवाएं। साथ ही घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर से जोड़ते हुए उनका काउंसलिंग कराएं।
उपायुक्त ने सभी से संबंधित क्षेत्रों के चिकित्सा पदाधिकारी सेविका, सहिया आदि से समन्यवय बनाते हुए नियमित टीकाकरण की स्थिति में प्रगति लाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी टीकाकरण अभियानों को गंभीरता से लें एवं कोशिश करें कि उनके पोषण क्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण को ना छूटे। साथ ही उन्होंने महिला पर्यवेक्षिका से कहा कि अपने क्षेत्रों में स्कूल भ्रमण करते हुए बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ें और इसका लाभ सुनिश्चित कराएं।