व्यावसायिक शिक्षा से जुड़कर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें :  जिला शिक्षा पदाधिकारी 

रामगढ़: झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को गांधी मेमोरियल सीएम एसओई प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार अनल, एपीओ कुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने मल्टी स्किल्स, हेल्थ केयर, आईटी, मल्टी मीडिया, एग्रीकल्चर, ब्यूटी एंड वैलनेस रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटालिटी , मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे कई मॉडलो का प्रदर्शन किया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार वोकेशनल प्रशिक्षण के माध्यम से हमारे स्कूली छात्र– छात्राओ ने कई प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया है। व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से बच्चे आगे जाकर कई क्षेत्र में रोज़गार लेकर जीवन में आगे बढ़ेगे।

वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय में भी व्यवसायिक शिक्षा का पढ़ाई कराया जा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों में कंपटीशन की भावना को देखते हुए जिला स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम आने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

मौके पर शिक्षक सुमित्रा कुमारी, तजिंदर कौर, मिथलेश कुमार रविदास, कविता करमाली, मुकेश कुमार, तेरेजा मींज, रेणु कुमारी, एस राज, पंकज कुमार चौधरी, मुकेश कुमार नायक, रंजित कुमार तिवारी, रवि कुमार महतो, संजय कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!