मलय डैम में चलेंगे मोटरबोट, भीम चूल्हा के पास बनेगा गेस्ट हाउस
पलामू: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व से किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी साथ ही इस बात पर विस्तार से चर्चा की गयी कि जिले के किन इलाकों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाएं हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा जो स्थल बताया गया उस पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि मलय डैम में विभिन्न तरह के वॉटर एक्टिविटीज प्रारंभ किया जाएगा जिसमें मोटरबोटिंग भी शामिल है। इसके लिये टेंडर भी हो गया है। इन कार्यों को विस्थापित लोग व स्थानीय समिति के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसके लिये संबंधितों को गोआ भेजकर ट्रेनिंग भी दिया जायेगा। इसी तरह भीम चूल्हा पर्यटन स्थल के आसपास गेस्ट हाउस बनाने या पूर्व में बने गेस्ट हाउस को रेनोवेट कराने पर चर्चा किया गया। इसके अलावे विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न जनप्रतिनिधियों की ओर से आये आवेदनों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले पर्यटन के विकास की असीम संभावना है।
बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता, विश्रामपुर व हुसैनाबाद के विधायक प्रतिनिधि, चतरा संसद के प्रतिनिधि, जिला पर्यटन सह खेल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।