रामगढ़: “बैक टू स्कूल” कैंपेन के तहत झारखण्ड शिक्षा परियोजना रामगढ़ के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने की। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ एवं अंचलाधिकारी रामगढ़ उपस्थित थे। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वजित करके किया गया।

कार्यशाला में सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा स्वागत भाषन एवं स्कूल रूआर 2024 से संबंधित जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्कूल रूआर से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया गया एवं बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चो को पुनः विद्यालय में वापस लाना है एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना है।

अवसर पर उप विकास आयुक् रोबिन टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कर विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को विद्यालय लाने हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम अनामांकित तथा छिजीत बच्चो को विद्यालय में वापस लाया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला की समाप्ति की गई। कार्यशाला में प्रखंडों के के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी और कई शिक्षक-शिक्षका उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!