साहिबगंज: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती  की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव भी मौजूद रहे। 

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग अभियान बिना वैध कागजात के परिवहन करते वाहनों को पकड़ा जा रहा है।उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से करवाई की जाने वाली अपेक्षित है जिसमें सभी सदस्यों अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा जिला खनन पदाधिकारी साहेबगंज से पृच्छा की गई की साहेबगंज जिला अंतर्गत कुल कितने खनिज एवं विकसित खनिज के खनन पट्टे अवस्थित हैं। उनके द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत लघु खनिज के कुल 114 खनन पट्टे अवस्थित हैं, जिसमें 69 खनन पट्टे संचालित हैं।

जिला में बालू, ईट मिट्टी, पत्थर इत्यादि के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु टास्क फोर्स के सभी सदस्यों सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निरंतर छापामारी, स्थलीय निरीक्षण की संख्या बढाते हुए सघन कार्रवाई करने के दिए निर्देश के अनुपालन के सम्बंध में बताया गया कि जिलान्तर्गत विभिन्न मार्गों पर औचक वाहन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को निर्देशित करते हुए कहा  कि संबंधित चेक नाको पर जा रहे वाहनों का प्रपत्र चेक करें उन्हें अपने पास संग्रहित करेंगे और सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी समर्पित करेंगे।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम,अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार,, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी सम्मिलित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!