सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में करें नियमित जलापूर्ति : डीसी

रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 326 गांव के विरुद्ध 115 गांव मॉडल के रूप में घोषित हो चुके हैं जिसके सत्यापन हेतु टीम का गठन किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि 13 जनवरी को सभी प्रखंडों में टीम का प्रशिक्षण करते हुए सत्यापन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए। साथ ही 20 जनवरी से पूर्व सभी गांव का जांच प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाए। 

बैठक में यूनिसेफ सहयोगी संस्था से निर्भय कुमार के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 244 गांव में तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित व्यवस्था है इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष 74 गांव का सर्वे करते हुए प्रतिवेदन 11 जनवरी के शाम तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण से संबंधित प्रगती की समीक्षा करते हुए उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया की 18 जनवरी से पूर्व सभी गांव का सर्वे करते हुए प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। कचरा वाहन के नियमित संचालन हेतु उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर वाहन का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण तथा संचालन के क्रम में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के मांडू चट्टी पंचायत में इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा मशीनों का क्रय भी कर लिया गया है विद्युत कनेक्शन करने के पश्चात केंद्र को चालू कराया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत कनेक्शन कराते हुए यथाशीघ्र इकाई का संचालन प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं पंचायत स्तर पर निर्मित होने वाले प्लास्टिक पृथक्करण केंद्र से संबंधित भूमि प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता के द्वारा विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त भूमि प्रतिवेदन के संबंध में बताया गया, जिस पर उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र भूमि प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे ताकि पंचायत में पृथक्करण केंद्र का निर्माण कराया जा सके।

इस दौरान जल जीवन मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त रामगढ़ के द्वारा निर्देशित किया गया कि वैसे गांव जहां 80% से 99% के बीच घरेलू नल जल संयोजन किया जा चुका है। वैसे गांव में 10 दिनों के अंदर तीव्र गति से कार्य करते हुए 100% लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उपायुक्त ने सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य संस्थाओं को भी नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक डीएमओ स्वास्थ्य विभाग अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!