रांची: झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 11 मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय सह निगरानी विभाग से अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) और वैसे सारे विभाग रहेंगे जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर को वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग, और संसदीय कार्य विभाग सौंपा गया है। मंत्री दीपक बिरूवा को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन सौंपा गया है। मंत्री चमरा लिंडा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सौंपा गया है। मंत्री संजय प्रसाद यादव को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग और उद्योग विभाग सौंपा गया है।
मंत्री रामदास सोरेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग सौंपा गया है। इरफान अंसारी स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग सौंपा गया है। मंत्री हफीजुल हसन को जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सौंपा गया है।
वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग सौंपा गया है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग सौंपा गया है। सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युव कार्य विभाग सौंपा गया है। शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सौंपा गया है।