रामगढ़: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पतरातू में शनिवार को तीन दिवसीय संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरीय रेलवे के मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) ओंकार शरण सिंह सहित विशिष्ठ अतिथि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची जोन के डीसी डी.बी.पटेल शामिल रहे। विद्यालय के प्रचार्य गौतम प्रियदर्शी ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत ध्वजारोहन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की तरफ बॉल उछाल कर खेल की शुरूआत की।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में हार-जीत होती है। लेकिन खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए।
बताया जाता है कि 27 जुलाई से 29 जुलाई तक खेले जानें वाले वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें शामिल हो रही हैं। जिसमे अंडर 14 वर्ग में 4 टीमें और अंडर 17 में 11 टीमें भाग ले रहीं हैं।अंडर 14 में पतरातू, सीसीएल रांची, भुरकुंडा, बरकाकाना और अंडर 17 में सीआरपीएफ रांची, हिनू 1st, हिनू 2nd, दीपा टोली, सूरदा, हजारीबाग, लोहरदगा, धनबाद -1,चक्रधरपुर, मधुपुर और टाटानगर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।
प्रतियोगिता में रैफरी के रूप मे गोपाल राम, चंदन कुमार, सुदेश्वर प्रसाद, मनीष पाल, राहुल रंजन, ज्वाला प्रसाद, अख्तर हुसैन, प्रभाकर कुमार, नूतन कुमार और कुमार सौरभ योगदान देंगे।