रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, विधायक मांडू निर्मल महतो, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग राजीव जायसवाल, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जिले के सभी पंचायत में विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विधायकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण, जलापूर्ति योजनाएं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। चन्यास परिषद की बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जलापूर्ति, स्किल डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य क्षेत्र के तहत विकास कार्यों एवं ली जाने वाली योजनाओं पर सभी के साथ विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर माननीय विधायकों, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए वहीं बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!