लातेहार: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष डीएमएफटी हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम, विधायक मनिका रामचंद्र सिंह की उपस्थिति रहे। बैठक के दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा क्रमवार प्रस्तुत किया गया।

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डीएमएफटी मद में उपलब्ध राशि को खनन से प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए व्यय किया जाना है।

इस दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उन पर न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर विधायक गण, उपायुक्त एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा

वहीं उपायुक्त लातेहार ने कहा कि डीएमएफटी की राशि का खर्च खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों  में किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है। चयन के समय उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का ध्यान रखना है।

बैठक में स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मती, चहारदीवारी, रोड निर्माण, ट्रॉमा सेंटर निर्माण, आंगनबाड़ी मरम्मती और निर्माण, स्कूल के चहारदीवारी निर्माण, लाइब्रेरी निर्माण, कौशल विकास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चहारदीवारी आदि से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों को सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद चतरा के प्रतिनिधि विनीत मधुकर, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं खनन प्रभावित प्रखंडो के प्रमुख/उप प्रमुख, मुखिया उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!