रामगढ़: खान सुरक्षा महानिदेशालय के डीएमस अजीत कुमार ने शुक्रवार को सीसीएल भुरकुंडा की भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फेस से लेकर डंपिंग तक का निरीक्षण कर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इससे पूर्व उनके आगमन पर भूरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, मैनेजर कमर फहीम और सीनियर ओवरमैन पप्पू सिंह ने शॉल और बुके देकर स्वागत किया।
डीएमएस अजीत कुमार ने बलकुदरा खुली खदान में सुरक्षा नियमों के अनुपालन में जांच करते हुए संतोष जताया। वहीं उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को हमेशा सजग रहने और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोयला उत्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के उरीमारी परियोजना में हुई दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरक्षा को लेकर आउटसोर्सिंग माइंस में ऑपरेटरों और कर्मियों को सुरक्षा नियमों की पूरी जानकारी और नियमों का अनुपालन कराने की जरूरत है।
मौके पर शशि भूषण सिंह, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, अभिनव आनंद, अविनाश चंद्रा, धीरेंद्र कुमार, रिशु कुमार, अभिषेक कुमार, रमेश कुमार, एस एम राजकुमार, ओम प्रकाश ओझा, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, अफजल हुसैन, नौशाद आलम, लक्ष्मी प्रसाद, सहित माइंस के अन्य लोग उपस्थित थे।
