• स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने को लेकर उपायुक्त ने समिति गठित करने का दिया निर्देश
रामगढ़: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृद्ध करने के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने डीएमएफटी के न्यास परिषद के अनुमोदन के उपरांत जिला अंतर्गत सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डीएमएफटी के तहत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव की जानकारी दी ।
तैयार प्रस्ताव के अनुसार डीएमएफटी के तहत जिले में 1 रेडियोलॉजिस्ट, 2 एनेस्थेटिक, 1 पैथोलॉजिस्ट, 3 मेडिकल ऑफिसर, 2 फार्मासिस्ट, 15 स्टाफ नर्स, 11 लैब टेक्नीशियन, 20 एएनएम, 3 एसटीएस, 1 काउंसलर, 1 ईसीजी टेक्नीशियन, 2 रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्निशियन), 3 ओटी असिस्टेंट, 8 ड्रेसर, 2 कंप्यूटर ऑपरेटर, 6 वार्ड बॉय एवं 7 स्वीपरों की नियुक्ति की जाएगी।
सिविल सर्जन द्वारा इस संबंध में उपायुक्त को जानकारी दी गई कि उपरोक्त पदों पर नियुक्ति हेतु एनएचएम से रोस्टर क्लियर कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पदों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया को योजनाबद्ध तरीके से ससमय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तरीय चिकित्सा संस्थानों से समन्वय कर टीम गठित करने एवं उनके माध्यम से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं मरीजों को मिल रही आयुष्मान स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से वर्तमान में जिले में कार्यरत आयुष्मान मित्रों की जानकारी ली। आयुष्मान सुविधाओं को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आयुष्मान मित्रों से केवल आयुष्मान संबंधित कार्य ही लिए जाएं। साथ ही चिकित्सकों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को आयुष्मान का लाभ दिया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, रामगढ़ एवं डीपीएम एनएचएम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए सितंबर के पहले सप्ताह तक सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्रों की रिक्तियों का आकलन करने तथा जिले में व्यवस्थित तरीके से मरीजों को आयुष्मान का लाभ देने हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला मलेरिया पदाधिकारी से वर्तमान में बरसात के मौसम के मद्देनजर मलेरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए लोगों को इन बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।