रामगढ़:  भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को तेज आंधी और बारिश में कई जगहों पर पेड़ गिर गये। जिससे काफी नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली के तारों और खंभों को काफी क्षति पहुंची है। जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

विभिन्न रास्तों पर पेड़ गिरने से आवागमन पर भी असर पड़ता दिख रहा है। क्षेत्र के भुरकुंडा, जवाहनगर, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा, सयाल, रीवर साइड सहित आसान के इलाकों में दर्जनों पेड़ गिर गये हैं।

सौंदा ‘डी’ मेन रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट एक विशाल पीपल का पेड़ चबूतरा समेत उखड़कर गिर गया है। जिससे वायुवेग का अंदाज लगाया जा सकता है। वहीं रीवर साइड के एक मकान पर भी पेड़ गिरने की सूचना है। जिसमें एक महिला घायल हो गई है। महिला को उपचार के लिए ले जाया गया है। घर के दो कमरों को काफी नुकसान हुआ है। भदानीनगर और बासल के क्षेत्र में भी आंधी से काफी क्षति हुई है। कई मकान और दुकान को क्षति पहुंची है। ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति ठप है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Dozens of trees fell in the storm including Bhurkunda and nearby areas.

जगह-जगह पर आंधी से हुए नुकसान का मंजर देखा जा सकता है। खबर लिखे जाने तक अधिकांंश जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप है। सयाल क्षेत्र में देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। वहीं माना जा रहा है कि कई जगह बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल होने में काफी समय भी लग सकता है।

By Admin

error: Content is protected !!