Dr. Ambedkar's birth anniversary celebrated with enthusiasm in JharkhandDr. Ambedkar's birth anniversary celebrated with enthusiasm in Jharkhand

रांची: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। राजधानी रांची डोरंडा चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं राजनैतिक दलों  और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने  डॉ.अंबेडकर की जयंती मनाई। जहां लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया।

Dr. Ambedkar's birth anniversary celebrated in hazaribagh

हजारीबाग में डॉ. अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त नैंंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने संयुक्त रूप से डिस्ट्रिक बोर्ड चौक अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त ने कहा कि संविधान के रचयिता ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा से संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। साथी ही उनका मूल मंत्र “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” हमेशा प्रासंगिक रहेगा।

चतरा जिला प्रशासन ने किया माल्यार्पण

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर चतरा जिले के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर उपायुक्त अबु इमरान, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत जिले के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उपायुक्त  अबु इमरान ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलें। साथ ही उन्होंने बाबा साहेब के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाएं दी।

By Admin

error: Content is protected !!