रांंची: सर्कुलर रोड लालपुर स्थित बालिका शिक्षा भवन हाई स्कूल में राज्यसभा महुआ माजी के सांसद मद से स्कूल के छत पर शेड निर्माण कराया गया है। जिसका बुधवार विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया।
अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। कार्यक्रम में झारखंडी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने अपने संबोधन में कहा कि शहरवासियों को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं वहां उपलब्ध रहूंगी। शहर के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रही हूं और यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा।
मौके पर एचईसी के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष, प्रोफ़ेसर कमल कुमार बोस, प्रदीप कुमार विश्वास, प्रधानाचार्य पापिया घोष, प्राइमरी प्रधानाचार्य सुधा मुखर्जी, कॉसमॉस क्लब के अध्यक्ष देबाषिश राय, श्वेतांक सेन, रजनी सेन, शुभ्रा चटर्जी, अल्पना बोस, शिप्रा भट्टाचार्य, जैसे गणमान्य सहित सभी शिक्षक, अभिभावक और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।