उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर सभी शिक्षकों और कक्षा मॉनिटर्स द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया।
अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन केवल महान दार्शनिक और विद्वान ही नहीं, बल्कि एक आदर्श शिक्षक थे। जिनका जीवन शिक्षा और मानवता की सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सार्थक योगदान दें।
इस दौरान प्राचार्या ने समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही भविष्य की पीढ़ी के निर्माता हैं और उनके मार्गदर्शन से ही राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होता है। वहीं विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
