रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सांकी गांव के स्कूल मोड़ पर बीती रात एक रोड रोलर पलट गया। जिसके नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रभात (29 वर्ष) पिता जेजे लाल के रूप में हुई। जो उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में सफीपुर ब्लॉक स्थित कुडीना पंचायत के अजगवान गांव का रहनेवाला है। मिली के अनुसार संवेदक क्लासिक इंजीकॉन कंपनी द्वारा सांकी से जूमरा तक सड़क निर्माण कार्य कराया रहा है। जिसमें ड्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद सोमवार की रात तकरीबन 12:30 बजे रोड रोलर (MH 04 LH 6340) को अन्यत्र ले जाने के लिए ट्रेलर पर लोड किया जा रहा था। इस क्रम में रोड रोलर असंतुलित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक प्रभात की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना की भनक लगते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना भदानीनगर ओपी पुलिस को दी गई। खबरसेल

मंगलवार की अहले सुबह घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं चार बजे भोर में भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार सदलबल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान ग्रामीण मृतक के परिजनों को बुलाने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए। गहमागहमी के बीच संवेदक कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। कंपनी प्रतिनिधियों के पहुंचने पर मृतक की पहचान हो सकी। ओपी प्रभारी ने दूरभाष पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। वहीं मुआवजे को लेकर पुलिस की मौजूदगी में क्लासिक इंजीकॉम के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। जिसमें कंपनी की ओर से मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति। साथ ही कंपनी द्वारा शव को उसके पैतृक गांव तक पहुंचाने की जिम्मेवारी ली गई।

वार्ता के उपरांत दो हाइड्रा और एक जेसीबी के माध्यम से तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वाहन के केबिन में दबे चालक के शव को निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि मृतक प्रभात पेटी कॉन्ट्रैक्टर कंपनी एफडीआर में कार्यरत था। घटना की सूचना पर मृतक का बड़ा भाई और परिजन यूपी से भदानीनगर आने के लिए रवाना हो गए हैं। खब

घटनास्थल पर कई गणमान्य रहे मौजूद

मामले की जानकारी पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे और मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिसमें दिलीप दांगी, सागर दांगी, नरेश बड़ाइक, मुखिया कोमिला देवी, राजेंद्र मुंडा, हरिलाल बेदिया, विजय राम, कुलदीप मुंडा, मोतीनरायण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!