Driving license is available at the home of successful candidates in driving test.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने ड्राइविंग टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस का किया वितरण

रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ड्राइविंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

इस क्रम में बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ मनीषा वत्स ने जिले के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में 6 अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का किया वितरण किया। जिसमें राजेश प्रसाद पतरातू बस्ती रामगढ़, चंदन कुमार बरकाकाना, संतोष गुप्ता पारसोतीया रामगढ़, शुभम बेदिया रामगढ़ कैंट सहित अन्य के बीच कार्ड का वितरण किया गया।

वहीं मनीषा वत्स ने अन्य लोगों को भी आश्वस्त किया कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद ड्राइविंग टेस्ट होता है और टेस्ट में सफल होने के उपरांत शीघ्र ही परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी है। योग्य पात्र किसी भी प्रज्ञा केंद्र से या स्वयं भी www.sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

By Admin

error: Content is protected !!